रायपुर-अभनपुर रेलवे ट्रैक तैयार, ट्रायल भी पूरा, फिर क्यों अटका संचालन? रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर ...
रायपुर-अभनपुर रेलवे ट्रैक तैयार, ट्रायल भी पूरा, फिर क्यों अटका संचालन?
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन रायपुर-अभनपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने का सपना अब भी अधूरा है। डेढ़ साल में तीन बार उद्घाटन की तैयारी हो चुकी, ट्रायल भी सफल रहा, फिर भी रेलवे ने इसे अपने शेड्यूल में शामिल नहीं किया।
रायपुर-नवा रायपुर-अभनपुर के बीच नई रेल लाइन का निर्माण दो साल पहले पूरा हो चुका था। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने एक साल पहले 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल किया था। इसके बाद रेलवे आयुक्त ने भी ट्रेन संचालन को हरी झंडी दे दी थी। लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका।
आखिर देरी क्यों?
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही लगातार अड़चनें आती रहीं। उद्घाटन की योजना तीन बार बनी, लेकिन हर बार किन्हीं कारणों से रद्द करनी पड़ी। रेलवे ने अब तक इसे अपने आधिकारिक शेड्यूल में भी शामिल नहीं किया है, जिससे यात्रियों को अब भी इस नई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा।
क्या पीएम की यात्रा से खुलेगा रास्ता?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे में रायपुर-अभनपुर रेल लाइन को लेकर कोई घोषणा होती है या नहीं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। स्थानीय लोग और यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार ट्रेन सेवा शुरू करने की अंतिम तारीख तय हो जाएगी, ताकि लंबे इंतजार के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ सकें।
कोई टिप्पणी नहीं