एनकाउंटर से दहशत, संगठन में शामिल होने का दबाव: छत्तीसगढ़ : के बस्तर में नक्सलियों ने ग्राम सभा कर 130 से ज्यादा युवाओं और बच्चों को अपने...
एनकाउंटर से दहशत, संगठन में शामिल होने का दबाव:
छत्तीसगढ़ : के बस्तर में नक्सलियों ने ग्राम सभा कर 130 से ज्यादा युवाओं और बच्चों को अपने संगठन में भर्ती किया है। एक लेटर के जरिए इसका खुलासा हुआ है, जिसमें नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 9 से 22 साल तक के लड़कों को हथियार दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भर्ती किए गए युवाओं में 18 से 22 साल के 50, 14 से 17 साल के 40 और 9 से 11 साल तक के 40 बच्चे शामिल हैं। नक्सल संगठन ने इन युवाओं को अपनी सेना में शामिल कर ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है।
एनकाउंटर से डरे नक्सली, युवाओं को बना रहे ढाल:
लेटर में इस बात का भी जिक्र है कि लगातार हो रहे एनकाउंटर से नक्सली दहशत में हैं। सुरक्षा बलों की सख्ती के चलते संगठन को नुकसान हो रहा है, इसलिए वे नए लड़ाकों की भर्ती कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि छोटे बच्चों को भर्ती करना नक्सलियों की रणनीति का हिस्सा है, ताकि सुरक्षा बलों पर दबाव बनाया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई मुश्किल हो।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, ऑपरेशन तेज करने की तैयारी:
इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा बल अब ऑपरेशन तेज करने और नक्सल प्रभावित गांवों में कड़ी निगरानी रखने की रणनीति बना रहे हैं। अफसरों का मानना है कि नक्सली बच्चों को गुमराह कर उन्हें ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
सरकार और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं