कोरबा: थाना परिसर में भिड़े दो व्यापारी, खून से लथपथ हुए दोनों, पुलिस ने दर्ज किया मामला: कोरबा : में सोमवार को दो व्यापारियों की पुरानी ...
कोरबा: थाना परिसर में भिड़े दो व्यापारी, खून से लथपथ हुए दोनों, पुलिस ने दर्ज किया मामला:
कोरबा : में सोमवार को दो व्यापारियों की पुरानी रंजिश थाने तक जा पहुंची, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी के बीच पहले बस स्टैंड पर कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि दोनों को कोतवाली थाना जाना पड़ा। लेकिन वहां भी मामला शांत नहीं हुआ और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया। झगड़े में दोनों व्यापारी खून से लथपथ हो गए।
कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवाद की जड़ पुरानी आपसी दुश्मनी है, जिसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं