पत्रकार मुकेश हत्याकांड: SIT ने पेश की 1200 पन्नों की चार्जशीट, 72 गवाह बनाए: छत्तीसगढ़ : के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ह...
पत्रकार मुकेश हत्याकांड: SIT ने पेश की 1200 पन्नों की चार्जशीट, 72 गवाह बनाए:
छत्तीसगढ़ : के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में SIT ने बड़ा कदम उठाया है। विशेष जांच टीम (SIT) ने कोर्ट में 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है।
चार्जशीट और केस डायरी लेकर आईपीएस मयंक गुर्जर बीजापुर के व्यवहार न्यायालय पहुंचे। यह चार्जशीट मामले की गंभीरता और व्यापक जांच को दर्शाती है।
क्या है मामला?
1 जनवरी को बीजापुर में अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी थी। इस घटना ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद SIT का गठन किया गया। जांच के दौरान कई अहम सुराग और गवाह मिले, जिनके आधार पर विस्तृत चार्जशीट तैयार की गई।
अब कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी। SIT की रिपोर्ट से साफ है कि जांच एजेंसियां मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए गंभीर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं