तेज रफ्तार का कहर: ट्रेलर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत: बिलासपुर: तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर के नेशनल हाईवे...
तेज रफ्तार का कहर: ट्रेलर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत:
बिलासपुर: तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। इससे पहले कि वह संभल पाता, ट्रेलर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह भीषण हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं