बिलासपुर में ड्रायफ्रूट व्यापारियों पर GST का शिकंजा: टैक्स चोरी और अनियमितता की जांच, कंप्यूटर-लैपटॉप जब्त: बिलासपुर : में सेंट्रल GST व...
बिलासपुर में ड्रायफ्रूट व्यापारियों पर GST का शिकंजा: टैक्स चोरी और अनियमितता की जांच, कंप्यूटर-लैपटॉप जब्त:
बिलासपुर : में सेंट्रल GST विभाग की टीम ने ड्रायफ्रूट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बुधवार दोपहर दो थोक व्यापारियों की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई, जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान अफसरों ने व्यापारियों के दस्तावेज खंगाले और टैक्स चोरी समेत अनियमितताओं की जांच की।
सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को प्रारंभिक जांच में टैक्स गड़बड़ी की आशंका हुई, जिसके चलते व्यापारियों के कंप्यूटर, लैपटॉप और हिसाब-किताब की डायरियां जब्त कर ली गई हैं। फिलहाल, विभाग की टीम दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों में हड़कंप:
छापेमारी की खबर फैलते ही शहर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपने दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, सेंट्रल GST विभाग का कहना है कि अगर किसी भी व्यापारी द्वारा कर चोरी या गड़बड़ी पाई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर में इससे पहले भी व्यापारिक संस्थानों पर GST छापेमारी हो चुकी है, लेकिन ड्रायफ्रूट कारोबारियों पर इस तरह की कार्रवाई ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं