बिलासपुर MIC की पहली बैठक: 37 प्रस्तावों पर चर्चा, पेयजल संकट को लेकर सतर्कता: बिलासपुर : नगर निगम की मेयर इन कौंसिल (MIC) की पहली बैठक म...
बिलासपुर MIC की पहली बैठक: 37 प्रस्तावों पर चर्चा, पेयजल संकट को लेकर सतर्कता:
बिलासपुर : नगर निगम की मेयर इन कौंसिल (MIC) की पहली बैठक में शहर के बुनियादी विकास को लेकर 37 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इनमें सड़क, नाली, जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे। बैठक में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट को लेकर खास सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।
पाइपलाइन और स्ट्रीट लाइट पर आपत्ति:
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने और स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर आपत्तियां सामने आईं। जनप्रतिनिधियों ने गर्मी में जल संकट से बचने के लिए कार्यों को प्रभावी ढंग से करने की बात कही।
35 प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
चर्चा के बाद 37 में से 35 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई, जबकि दो प्रस्तावों पर असहमति बनी रही। नगर निगम ने आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा, ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
बैठक में नगर निगम के अधिकारी, पार्षद और मेयर इन कौंसिल के सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं