Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

GPM में दहेज के लिए महिला टीचर को प्रताड़ित: नवविवाहिता को ‘मांगलिक’ बताकर किया परेशान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज

  GPM में दहेज के लिए महिला टीचर को प्रताड़ित: नवविवाहिता को ‘मांगलिक’ बताकर किया परेशान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (G...

 GPM में दहेज के लिए महिला टीचर को प्रताड़ित: नवविवाहिता को ‘मांगलिक’ बताकर किया परेशान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) : जिले में दहेज प्रताड़ना के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। एक मामले में शिक्षिका को ससुराल वालों ने कूलर-पंखा न लाने का ताना मारते हुए वेतन देने की मांग की, वहीं दूसरे मामले में नवविवाहिता को ‘मांगलिक’ बताकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला शिक्षक को प्रताड़ित करने का आरोप:

मरवाही निवासी अर्पिता (परिवर्तित नाम), जो कि एक शिक्षिका हैं, ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने देते थे। आरोप है कि उन्होंने उससे कूलर-पंखा न लाने की बात पर अपमानजनक व्यवहार किया और यहां तक कि उसकी पूरी सैलरी अपने घर में देने की मांग की। जब उसने विरोध किया, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।


नवविवाहिता को ‘मांगलिक’ बताकर परेशान किया:

दूसरे मामले में, एक नवविवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे ‘मांगलिक’ बताकर परेशान कर रहे थे। वे उसे अपशकुनी कहकर घर से निकालने की धमकी देते और मानसिक यातनाएं देते थे। इस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।


FIR दर्ज, जांच जारी:

गौरेला पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


समाज में बढ़ती दहेज प्रताड़ना चिंता का विषय:

इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आधुनिक समाज में भी महिलाएं दहेज जैसी कुप्रथा का शिकार हो रही हैं। सरकार और समाज को मिलकर इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है ताकि महिलाओं को उनके अधिकार और सम्मान मिल सके।


(रिपोर्ट: GPM संवाददाता)


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket