दुर्ग की बेटियां देह व्यापार के चंगुल से आजाद, बिहार से लौटेगी पुलिस: भिलाई : गरीबी के कारण झांसे में आईं दुर्ग की तीन लड़कियां देह व्याप...
दुर्ग की बेटियां देह व्यापार के चंगुल से आजाद, बिहार से लौटेगी पुलिस:
भिलाई : गरीबी के कारण झांसे में आईं दुर्ग की तीन लड़कियां देह व्यापार के दलदल में फंस गईं। बिहार के सासाराम रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित नटवार बाजार में इन्हें जबरन इस घिनौने धंधे में धकेल दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई कर इन्हें वहां से छुड़ाया और आज दुर्ग पुलिस टीम इन्हें लेकर वापस लौटेगी।
पुलिस के मुताबिक, बचाई गई लड़कियों में दुर्ग जिले की एक युवती और दो नाबालिग शामिल हैं, जो अंजोरा चौकी और रानीतराई थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। एक किशोरी और एक युवती के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। घर में कोई कमाने वाला नहीं है, जिससे परिवार दाने-दाने को मोहताज है। बस्ती में छोटे-छोटे कमरों में चार-पांच लोग किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं। इसी गरीबी का फायदा उठाकर उन्हें ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने का झांसा दिया गया और बिहार ले जाकर देह व्यापार में धकेल दिया गया।
बिहार पुलिस ने स्थानीय रेड लाइट एरिया में छापा मारकर इन्हें मुक्त कराया और दुर्ग पुलिस को सूचित किया। अब पुलिस इन्हें वापस लाकर परिजनों को सौंपेगी और इनकी काउंसलिंग कराएगी।
इस घटना ने एक बार फिर मानव तस्करी और गरीबी के भयावह सच को उजागर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं