त्योहार के बाद कचरे से जाम हुई नालियां, सफाई व्यवस्था ठप: रायपुर : होली के दो दिन बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई रही। रविवार को पुरा...
त्योहार के बाद कचरे से जाम हुई नालियां, सफाई व्यवस्था ठप:
रायपुर : होली के दो दिन बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई रही। रविवार को पुराने मोहल्लों से लेकर प्रमुख बाजारों तक सड़कों पर कचरा बिखरा पड़ा रहा। प्लास्टिक की डिस्पोजेबल प्लेट और गिलास से नालियां जाम हो गईं, जिससे जलभराव की समस्या भी बढ़ गई।
शिकायतों के बाद महापौर ने किया निरीक्षण:
शहरवासियों की लगातार शिकायतों के बाद महापौर मीनल रैकवार ने कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में फैली गंदगी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। महापौर ने जल्द सफाई कराने का आश्वासन दिया, लेकिन तब तक गंदगी से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
सफाई ठप, बढ़ी दुर्गंध:
त्योहार के दौरान बड़ी मात्रा में डिस्पोजेबल प्लास्टिक उपयोग में आया, जिसे समय पर नहीं उठाया गया। इससे मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक कूड़े के ढेर लग गए। नालियों में जमे कचरे से गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया।
नगर निगम की सुस्ती से नाराज लोग:
शहरवासियों का कहना है कि हर बार त्योहारों के बाद सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है, लेकिन नगर निगम समय पर कदम नहीं उठाता। कई वार्डों में सफाईकर्मी नजर नहीं आए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
महापौर के निरीक्षण के बाद सफाईकर्मियों को अलर्ट किया गया है, लेकिन कब तक हालात सुधरेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
कोई टिप्पणी नहीं