छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई दो जांच समितियां, किसान आत्महत्या और गौशाला में मृत गायों के मामलों की होगी जांच: रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश का...
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई दो जांच समितियां, किसान आत्महत्या और गौशाला में मृत गायों के मामलों की होगी जांच:
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में हाल ही में हुई दो संवेदनशील घटनाओं की जांच के लिए दो समितियों का गठन किया है। महासमुंद जिले में किसान आत्महत्या और गरियाबंद जिले की एक गौशाला में गायों की मौत के मामलों पर कांग्रेस ने संज्ञान लिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये दोनों घटनाएं गंभीर हैं और इनकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। समितियां मौके पर जाकर तथ्य जुटाएंगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगी। पार्टी का कहना है कि इन मामलों में यदि किसी भी तरह की लापरवाही या प्रशासनिक चूक सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कांग्रेस का यह कदम किसानों और गौ-संरक्षण को लेकर सरकार की जवाबदेही तय करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं