महादेव सट्टा एप घोटाले में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक और 4 IPS अफसरों के ठिकानों पर भी छापे भिलाई: महादेव सट्टा एप मामले में CBI ने बु...
महादेव सट्टा एप घोटाले में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक और 4 IPS अफसरों के ठिकानों पर भी छापे
भिलाई: महादेव सट्टा एप मामले में CBI ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में 60 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर भी रेड हुई। CBI टीम के पहुंचते ही वहां समर्थकों की भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया।
समर्थकों के बीच पहुंचे बघेल, CBI ने जारी रखी जांच
CBI की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल घर से बाहर आए और समर्थकों का अभिवादन किया, जबकि अंदर एजेंसी की टीम जांच में जुटी रही। यह रेड केवल बघेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके करीबी पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चार IPS अफसरों के ठिकानों पर भी की गई।
देशभर में 60 ठिकानों पर छापेमारी
CBI ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई, दुर्ग समेत अन्य राज्यों में भी 60 जगहों पर छापे मारे। माना जा रहा है कि इस रेड के जरिए महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़े पैसों के लेन-देन और प्रभावशाली लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
क्या है महादेव सट्टा एप घोटाला?
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप एक अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का आरोप है। इसमें बड़े पैमाने पर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की बातें सामने आई हैं। CBI और ED इस मामले की जांच कर रही हैं और इससे जुड़े कई हाई-प्रोफाइल नामों की भूमिका की जांच हो रही है।
भूपेश बघेल ने क्या कहा?
CBI रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा,
"यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के कारण हो रही है। चुनाव से पहले भी मुझ पर निशाना साधा गया था, अब फिर यही हो रहा है। मैं इससे डरने वाला नहीं हूं।"
आगे क्या?
CBI की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस इसे 'राजनीतिक प्रतिशोध' बता रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि 'भ्रष्टाचारियों को जवाब देना होगा।' अब देखना होगा कि CBI की जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं