CBI छापे पर भूपेश बघेल का तंज— "मोदी के भाषण का कंटेंट बनाने आई थी CBI: रायपुर: महादेव सट्टा ऐप केस में CBI की बड़ी कार्रवाई के दौरान...
CBI छापे पर भूपेश बघेल का तंज— "मोदी के भाषण का कंटेंट बनाने आई थी CBI:
रायपुर: महादेव सट्टा ऐप केस में CBI की बड़ी कार्रवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि CBI ने उनके घर से तीन मोबाइल जब्त किए और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
CBI की 60 जगहों पर छापेमारी
महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में भी CBI की 10 से ज्यादा टीमों ने दबिश दी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके पूर्व OSD आशीष वर्मा और मनीष के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई।
भूपेश बोले— "CBI ने मोबाइल जब्त किए, असली मकसद कुछ और:
CBI छापे के दौरान भूपेश बघेल घर से बाहर आए और समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि CBI सिर्फ महादेव ऐप केस की जांच नहीं कर रही, बल्कि राजनीतिक मकसद से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "CBI मोदी के भाषण का कंटेंट तैयार करने के लिए छापा मार रही है।"
सौरभ से क्या संबंध? प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ:
CBI ने इस केस में प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ की और सौरभ नाम के व्यक्ति से उनके संबंधों पर सवाल उठाए। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
समर्थकों ने किया हंगामा:
CBI की छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल के समर्थक बड़ी संख्या में उनके आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस छापे के बाद हलचल तेज हो गई है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। अब देखने वाली बात होगी कि CBI की आगे की जांच किस दिशा में जाती है और इसका राजनीतिक असर कितना गहरा होता है।
कोई टिप्पणी नहीं