भूपेश बघेल का दावा: "हमारे कार्यकाल में हुआ था शिलान्यास", BJP बोली- "अब असली काम शुरू हुआ : बिलासपुर : में प्रधानमंत्री न...
भूपेश बघेल का दावा: "हमारे कार्यकाल में हुआ था शिलान्यास", BJP बोली- "अब असली काम शुरू हुआ :
बिलासपुर : में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 33,700 करोड़ रुपए के 22 बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान एक थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा में बयानबाज़ी तेज़ हो गई।
भूपेश बघेल ने दावा किया कि जिस थर्मल पावर स्टेशन का फीता काटा गया, उसका शिलान्यास कांग्रेस सरकार में ही हो चुका था। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार उन्हीं परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है, जिनकी नींव कांग्रेस सरकार में रखी गई थी।"
वहीं, भाजपा ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि असली काम अब शुरू हुआ है। भाजपा नेताओं ने कहा, "शिलान्यास करना एक बात है, लेकिन परियोजनाओं को ज़मीन पर उतारना असली चुनौती होती है। हमारी सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है।"
इस राजनीतिक खींचतान के बीच जनता के मन में सवाल है कि किसका दावा सही है और असल में प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक कौन लेकर जाएगा?
कोई टिप्पणी नहीं