" Ghibli ट्रेंड" में भूपेश बघेल और विजय शर्मा की एंट्री, फडणवीस-शिवराज समेत कई नेता और सेलिब्रिटी भी हुए शामिल: रायपुर: सोशल मीड...
"Ghibli ट्रेंड" में भूपेश बघेल और विजय शर्मा की एंट्री, फडणवीस-शिवराज समेत कई नेता और सेलिब्रिटी भी हुए शामिल:
रायपुर: सोशल मीडिया पर इन दिनों "Ghibli ट्रेंड" तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया भाजपा विधायक भावना बोहरा भी शामिल हो गए हैं।
क्या है "Ghibli ट्रेंड"?
"Ghibli ट्रेंड" जापान के मशहूर Studio Ghibli की एनीमे स्टाइल आर्ट से जुड़ा है। इस ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को Ghibli एनीमे जैसा दिखाने के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन तस्वीरों में एक खास तरह की पेंटिंग जैसी स्टाइल होती है, जो बेहद आकर्षक और भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली लगती है।
राजनीति से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी हो रहे शामिल:
इस ट्रेंड में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े राजनीतिक नेता और सेलिब्रिटी भी हिस्सा ले रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य नेता भी अपनी Ghibli स्टाइल तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
भूपेश बघेल और विजय शर्मा की Ghibli स्टाइल तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और लोग इस अनोखे अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। यह ट्रेंड राजनीति और एनीमे की दुनिया के अनोखे मेल का उदाहरण बन रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं