छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंसी का माहौल: कांग्रेस विधायक बोले- मूणत 2047 में बनेंगे मंत्री, रमन भी नहीं रोक पाए हंसी: रायपुर : छत्तीसगढ़ वि...
छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंसी का माहौल: कांग्रेस विधायक बोले- मूणत 2047 में बनेंगे मंत्री, रमन भी नहीं रोक पाए हंसी:
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया, जब कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के एक सवाल ने सदन में ठहाकों की बौछार कर दी। उन्होंने भाजपा विधायक राजेश मूणत से पूछा, "मूणत जी, आप मंत्री कब बन रहे हैं?" इस सवाल पर कांग्रेस विधायकों ने चुटकी लेते हुए टिप्पणी की, "2047 तक"। यह सुनकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी हंसी नहीं रोक पाए और सदन में हल्का-फुल्का माहौल बन गया।
महतारी वंदन योजना में 500 रुपए की कटौती पर विपक्ष का हंगामा:
हालांकि, सदन में माहौल सिर्फ हंसी-ठिठोली तक सीमित नहीं रहा। महतारी वंदन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में 500 रुपए की कटौती के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया। भाजपा विधायकों ने इसे महिलाओं के साथ अन्याय करार दिया और सरकार से जवाब मांगा। इस पर सत्ताधारी दल ने सफाई देते हुए कहा कि बजट सीमित है और सरकार अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार योजनाओं को संचालित कर रही है।
साय मंत्रिमंडल के विस्तार का मुद्दा भी गरमाया:
सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा भी उठा। विपक्ष ने सवाल किया कि आखिर मंत्री कब बनाए जाएंगे? सरकार की ओर से फिलहाल कोई ठोस जवाब नहीं मिला, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
विधानसभा सत्र के दौरान कभी हंसी-मजाक तो कभी तीखी बहस देखने को मिली, लेकिन कुल मिलाकर यह सत्र छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचाने वाला साबित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं