गौरवपथ पर 2.2 करोड़ की साइकिल ट्रैक बनी, फिर तोड़ी, अब बन रहा बस स्टॉप: रायपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रायपुर के गौरवपथ पर 2.2 करोड...
गौरवपथ पर 2.2 करोड़ की साइकिल ट्रैक बनी, फिर तोड़ी, अब बन रहा बस स्टॉप:
रायपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रायपुर के गौरवपथ पर 2.2 करोड़ की लागत से बनाई गई साइकिल ट्रैक अब अतीत का हिस्सा बन चुकी है। प्रशासन ने इसे तोड़कर अब बस स्टॉप बनाने की योजना शुरू कर दी है। यह फैसला शहर में विकास कार्यों के नाम पर हो रहे अस्थायी प्रयोगों और बर्बादी को उजागर करता है।
पुरानी गलती, नई योजना:
गौरवपथ पर बनाई गई साइकिल ट्रैक को शहरवासियों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे अनुपयोगी मानकर हटा दिया गया। अब उसी जगह बस स्टॉप बनाया जा रहा है, जिससे जनता के पैसों की बर्बादी पर सवाल उठ रहे हैं।
तीरथगढ़ भी टूटा:
इसी सड़क पर पहले रमन सिंह सरकार के दौरान तीरथगढ़ और गार्डन विकसित किया गया था। लेकिन भूपेश बघेल सरकार के दौरान, कोरोना काल में इसे हटा दिया गया। अफसरों के मुताबिक, पिछली सरकार के कार्यकाल में शांतिनगर इलाके में भी बदलाव किए गए थे, जिससे वहां की संरचना भी प्रभावित हुई।
जनता में नाराजगी:
शहरवासी इस तरह के विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद बार-बार बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे स्थायी समाधान की जगह केवल सरकारी योजनाओं की अस्थिरता ही नजर आती है।
क्या होगा आगे?
अब देखना यह है कि बस स्टॉप का यह नया प्रयोग कितने समय तक टिकता है या यह भी किसी नए प्लान की भेंट चढ़ जाएगा। रायपुर में विकास कार्यों की यह ‘प्रयोगशाला’ आखिर कब स्थिर होगी, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं