तेज रफ्तार ट्रक ने ली नाबालिग की जान, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा: कोरबा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय नाबालिग की ...
तेज रफ्तार ट्रक ने ली नाबालिग की जान, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा:
कोरबा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिन्होंने नशे में धुत ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा बाजार चौक के मुख्य मार्ग पर हुई। बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर (16) अपने परिजनों के साथ कपड़े खरीदने बाजार आया था। परिजन दुकान के अंदर थे, जबकि परमेश्वर बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को टक्कर मारते हुए दीवार से जा भिड़ा। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत ट्रक चालक को पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कोई टिप्पणी नहीं