रायपुर में युवक पर चाकू से हमला, महिलाओं ने बचाई जान; दूसरी वारदात में 8 लाख की लूट: रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद...
रायपुर में युवक पर चाकू से हमला, महिलाओं ने बचाई जान; दूसरी वारदात में 8 लाख की लूट:
रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं
। खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर में एक युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के दौरान युवक बुरी तरह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास की महिलाएं घरों से बाहर निकलीं और बहादुरी दिखाते हुए युवक को बचा लिया।
पुरानी रंजिश का बदला, VIDEO हुआ वायरल:
जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। हमले की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल युवक को बचाने के लिए महिलाओं की तत्परता देखी जा सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लुटेरों का आतंक, घर में घुसकर महिला को बनाया बंधक:
इसी बीच रायपुर में ही एक अन्य सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें दो नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना लिया और 8 लाख रुपए की लूटपाट कर फरार हो गए। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है।
बढ़ते अपराध पर पुलिस अलर्ट:
लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। दोनों ही मामलों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि अपराधों पर काबू पाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं