जिला पंचायत चुनाव में अनोखा दावा: एक सीट पर दो प्रत्याशियों ने घोषित की जीत: कवर्धा : कबीरधाम जिले के जिला पंचायत चुनाव में एक अनोखा मामल...
जिला पंचायत चुनाव में अनोखा दावा: एक सीट पर दो प्रत्याशियों ने घोषित की जीत:
कवर्धा : कबीरधाम जिले के जिला पंचायत चुनाव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक ही सीट पर दो प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में स्थिति अभी भी असमंजस में है, क्योंकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने 800 वोटों से जीत का दावा किया, जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी ने 74 वोटों की बढ़त बताते हुए अपनी जीत घोषित कर दी।
जिले की 14 में से 13 सीटों के नतीजे पहले ही स्पष्ट हो चुके हैं, जिसमें 12 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। लेकिन क्षेत्र क्रमांक 06 में मतगणना के बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो सकी। इसे लेकर शुक्रवार को पूरे दिन राजनीतिक हलचल तेज रही। दोनों दलों के प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी-अपनी जीत के दावे पेश करते रहे, साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए।
अब इस उलझन का फैसला आज होने वाला है, जिससे तय होगा कि यह सीट किसके खाते में जाएगी। जिले के मतदाता और राजनीतिक विश्लेषक इस रोचक मुकाबले पर नजरें गड़ाए हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं