Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

पटरी चोरी कांड: 4 और आरोपी गिरफ्तार, लेकिन चोरी की पटरियां अब तक गायब! RPF पर उठे सवाल

  पटरी चोरी कांड: 4 और आरोपी गिरफ्तार, लेकिन चोरी की पटरियां अब तक गायब! RPF पर उठे सवाल: रायपुर: मांढ़र-सिलयारी रेलवे ट्रैक पर हुई पटरी चोर...

 पटरी चोरी कांड: 4 और आरोपी गिरफ्तार, लेकिन चोरी की पटरियां अब तक गायब! RPF पर उठे सवाल:

रायपुर: मांढ़र-सिलयारी रेलवे ट्रैक पर हुई पटरी चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता मिली है। जांच के दौरान 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अब तक कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ गई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक चोरी हुई पटरियां बरामद नहीं की गई हैं।

गैस कटर से कटी पटरियां गायब!

घटना किमी क्रमांक 808/3 के पास घटी थी, जहां तरेसर फाटक के पास गैस कटर से पटरियों को काटकर चोरी किया गया था। RPF ने जांच तेज़ की, आरोपियों को पकड़ने में सफलता भी पाई, लेकिन सबसे अहम सबूत—कटे हुए रेल ट्रैक—अब तक ज़ब्त नहीं किए गए हैं।


RPF की मंशा पर उठे सवाल:

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर RPF ने अब तक चोरी हुई पटरियों को जब्त क्यों नहीं किया? क्या कोई बड़ा नाम बचाने की कोशिश की जा रही है, या फिर मामले की तह तक जाने से बचा जा रहा है? क्या असली सरगना अब भी पर्दे के पीछे है?


क्या कहती है RPF?

RPF अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी तथ्यों को सामने लाया जाएगा। हालांकि, जब्त न की गई पटरियों को लेकर रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


कब मिलेगा जवाब?

पटरी चोरी का यह मामला रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद चोरी का मुख्य सबूत गायब होने से इस पूरे मामले में कई संदेह खड़े हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि RPF इस पर क्या सफाई देती है और चोरी हुई पटरियों की बरामदगी कब तक होती है?


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket