छठी समारोह में मेहमान बनकर आया चोर, महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार: कोरबा: रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के पोते की छठी समारोह में चोरी क...
छठी समारोह में मेहमान बनकर आया चोर, महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार:
कोरबा: रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के पोते की छठी समारोह में चोरी की वारदात सामने आई है। एक अज्ञात युवक समारोह में मेहमान बनकर आया और खुद को परिवार का करीबी बताकर लोगों का विश्वास जीत लिया। मौके का फायदा उठाकर उसने एक महिला के गले से करीब ढाई तोले की सोने की चेन लूट ली और एक्टिवा पर सवार होकर फरार हो गया।
घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल स्थित ओल्ड पूजा पंडाल में हुई। जब तक परिवारजन कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है। समारोह के दौरान हुई इस वारदात से परिवार के लोग स्तब्ध हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं