नवनिर्वाचित महिला सरपंच का आकस्मिक निधन, गांव में शोक की लहर: जांजगीर-चांपा : बलौदा ब्लॉक के बेहराडीह गांव में नवनिर्वाचित महिला सरपंच भग...
नवनिर्वाचित महिला सरपंच का आकस्मिक निधन, गांव में शोक की लहर:
जांजगीर-चांपा : बलौदा ब्लॉक के बेहराडीह गांव में नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम के आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। आज गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
जीत के बाद निकाली थी आभार रैली:
24 फरवरी को सरपंच पद का चुनाव जीतने के बाद भगवती मरकाम ने अपने समर्थकों के साथ आभार रैली निकाली थी। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
उनके निधन से गांव में गहरा दुख व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि भगवती मरकाम समाज सेवा के प्रति समर्पित थीं और गांव के विकास के लिए कई योजनाएं बनाना चाहती थीं। उनके असमय निधन से पूरा गांव शोकाकुल है।
कोई टिप्पणी नहीं