आरआई परीक्षा घोटाला: परिवार के 22 लोगों को मिली संदिग्ध तरीके से पदोन्नति: रायपुर : प्रदेश में राजस्व निरीक्षक (आरआई) विभागीय परीक्षा में...
आरआई परीक्षा घोटाला: परिवार के 22 लोगों को मिली संदिग्ध तरीके से पदोन्नति:
रायपुर : प्रदेश में राजस्व निरीक्षक (आरआई) विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। जांच में सामने आया है कि परीक्षा में पति-पत्नी, साला-साली और सगे भाई सहित 22 लोगों को एक साथ बैठाया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद ये सभी पटवारी से आरआई बन गए।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला संगठित तरीके से किया गया फर्जीवाड़ा है, जिसमें चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। विभागीय जांच में इस अनियमितता की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस घोटाले को दबाने की भी कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग के जनसूचना अधिकारी ने 29 जनवरी 2025 को एक आरटीआई के जवाब में कहा कि जांच अभी चल रही है, जबकि जांच रिपोर्ट 29 नवंबर 2024 को ही सरकार को सौंप दी गई थी।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी या फिर यह घोटाला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
कोई टिप्पणी नहीं