Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

महिला पुलिसकर्मी पर भीड़ का हमला: पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, वीडियो वायरल

  महिला पुलिसकर्मी पर भीड़ का हमला: पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, वीडियो वायरल: कांकेर :  जिले के पुसवाड़ा पंचायत में पंचायत चुनाव के पहले चर...

 महिला पुलिसकर्मी पर भीड़ का हमला: पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, वीडियो वायरल:

कांकेर : जिले के पुसवाड़ा पंचायत में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है। 17 फरवरी को मतदान के दौरान भीड़ ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सरपंच पद के एक प्रत्याशी की हार के बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और हिंसा पर उतर आए।

महिला पुलिसकर्मी जब भीड़ के गुस्से से बचने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा गया। हमले से बचने के लिए वह खेतों की ओर भागी, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गिर गई। इस दौरान भीड़ ने उस पर हमला जारी रखा।

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग महिला पुलिसकर्मी पर हमला करते दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। इस हिंसा को लेकर कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और महिला सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket