पति की चरित्र शंका से तंग आकर पत्नी ने की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर: छत्तीसगढ़ : के मरवाही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामन...
- Advertisement -
![]()
पति की चरित्र शंका से तंग आकर पत्नी ने की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर:
छत्तीसगढ़ : के मरवाही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने चरित्र शंका से परेशान होकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है, जहां 56 वर्षीय घोरेलाल पुरी अक्सर अपनी पत्नी वेदकुंवर पुरी के चरित्र पर संदेह करता था। इस शक को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।
शनिवार रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। देर रात जब घोरेलाल सो रहा था, तभी वेदकुंवर ने टांगिया (धारदार हथियार) से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वेदकुंवर खुद थाने पहुंची और पूरी घटना बताकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
कोई टिप्पणी नहीं