बुआ की डांट से नाराज भतीजे ने की बेरहमी से हत्या, सोने की माला बेचकर दोस्तों संग उड़ाया जश्न: बिलासपुर: नशे की लत एक बार फिर रिश्तों पर भा...
बुआ की डांट से नाराज भतीजे ने की बेरहमी से हत्या, सोने की माला बेचकर दोस्तों संग उड़ाया जश्न:
बिलासपुर: नशे की लत एक बार फिर रिश्तों पर भारी पड़ी। न्यायधानी बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की लत छुड़ाने के लिए डांटने पर एक भतीजे ने अपनी ही बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतका की सोने की माला बेचकर दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डांट से नाराज होकर बनाया खौफनाक प्लान:
पुलिस के अनुसार, मृतका अपने भतीजे को नशे की लत छोड़ने की समझाइश देती थी, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की साजिश रची। वारदात के दिन आरोपी ने धारदार हथियार से बुआ की हत्या कर दी और तुरंत उसकी सोने की माला बेचकर दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने चला गया।
पुलिस की मुस्तैदी से हुआ खुलासा:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।
रिश्तों पर भारी पड़ा नशे का कहर:
यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि नशे की लत किस हद तक इंसान को अंधा बना सकती है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं