61 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस ने तमिलनाडु से पकड़ा: दुर्ग : 61 करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी क...
- Advertisement -
![]()
61 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस ने तमिलनाडु से पकड़ा:
दुर्ग : 61 करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दुर्ग पुलिस ने तमिलनाडु के तिरुपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर लेकर पुलिस दुर्ग पहुंची, जहां वैशाली नगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने बड़ी रकम की ठगी कर फरारी काट रखी थी। पुलिस ने साइबर ट्रैकिंग और अन्य इन्वेस्टिगेशन तकनीकों की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे तिरुपुर से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से ठगी की पूरी साजिश, इसमें शामिल अन्य लोगों और ठगे गए पैसों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं