छत्तीसगढ़ बोर्ड: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू: रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा कक्षा 10वी...
- Advertisement -
छत्तीसगढ़ बोर्ड: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू:
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गई हैं। यह परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की जा रही हैं।
बोर्ड ने छात्रों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है। परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन अनिवार्य होगा। छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं, जिससे परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
गौरतलब है कि लिखित परीक्षाएं भी जल्द शुरू होने वाली हैं, जिसके लिए छात्र अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने विद्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं