Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

महाकुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनों में बढ़ी बुकिंग, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल

  प्रयागराज में 13 साल बाद आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रायपुर औ...

  प्रयागराज में 13 साल बाद आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रायपुर और बिलासपुर से बीते 15 दिनों में 8,000 से अधिक सीटों की बुकिंग हो चुकी है। रेलवे ने महाकुंभ की बढ़ती मांग को देखते हुए सात विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है, जो रायपुर से प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को ले जा रही हैं।


रायपुर से रोजाना सैकड़ों यात्री महाकुंभ जाने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच की 8,400 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। श्रद्धालु मात्र 518 रुपए में स्लीपर कोच में प्रयागराज तक का सफर कर सकते हैं। स्लीपर कोच की बुकिंग सबसे अधिक हो रही है।

सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 60 से 100 के पार पहुंच चुकी है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। शनिवार और रविवार को तो यह संख्या और भी बढ़ रही है।

बुकिंग में तेजी को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा सकते हैं।

विशाखपत्तनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुंभ स्पेशल ट्रेन 16, 23 जनवरी और 20, 27 फरवरी को रायपुर से गुजरेगी। वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपत्तनम कुंभ स्पेशल और विशाखपत्तनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चल रही हैं। इसके अलावा 22 फरवरी को बिलासपुर-वाराणसी कुंभ स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से रवाना होगी।

श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ महाकुंभ मेले में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों की व्यवस्था और सस्ती टिकट दरों ने उनकी यात्रा को और भी सुगम बना दिया है। महाकुंभ मेले के लिए यह भीड़ आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket