Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

सुंडी समाज के प्रतिनिधि मंडल ओबीसी पिछड़ा वर्ग समाज को समर्थन देने पहुंचे : नीलाम्बर सेठिया

  जगदलपुर :  सुंडी समाज सचिव नीलाम्बर सेठिया ने कहा -सुंडी समाज के सभी परिवार से सभी राजनीतिक दल से जुड़ कर बढ़-चढ़कर चुनाव में काम करते हैं...

 जगदलपुर : सुंडी समाज सचिव नीलाम्बर सेठिया ने कहा -सुंडी समाज के सभी परिवार से सभी राजनीतिक दल से जुड़ कर बढ़-चढ़कर चुनाव में काम करते हैं कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जो आरक्षण तय किया गया है, उसे निरस्त किया जाए. दोबारा से आरक्षण कराकर ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ दिया।



विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव आगामी दिनों में संपन्न होगा. जिसके कारण पिछड़ा वर्ग समाज ने आज 30 दिसंबर को बस्तर संभाग बंद करने का आह्वान किया है. बस्तर में सुंडी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ओबीसी आरक्षण एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ में समर्थन दिया|
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल सुंडी समाज सचिव नीलाम्बर सेठिया, मीडिया प्रभारी अंगद सेठिया, उपाध्यक्ष गंगाराम बिसाई, धरम सिंग सेठिया, मितेश बिसाई,बुधराम बिसाई, सोनसिंह सेठिया , मेहतर सेठिया,सुन्दर सेठिया, अन्य उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket