खुम्हरी टोपी और तीर-धनुष देकर राज्यपाल को किया गया सम्मानित बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यपाल सुश्री उइके रायपुर ।राज्...
खुम्हरी टोपी और तीर-धनुष देकर राज्यपाल को किया गया सम्मानित
बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यपाल सुश्री उइके
रायपुर ।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज अम्बिकापुर के अजिरमा स्थित गोंड समाज भवन प्रांगण में गोंड समाज विकास समिति एवं सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती एवं देव उठनी कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा राज्यपाल को खुम्हरी टोपी पहनाकर तथा तीर-धनुष देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज शिक्षित और जागरूक होकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें और संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करें। युवाओं को आगे आकर अपना भविष्य गढ़ना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य उज्ज्वल और सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि युवा जब भी सामाजिक बैठकों में शामिल हो वे यह प्रयास करें कि शासन की योजनाओं का जरूरतमंद को लाभ मिले। जो लाभ से वंचित है उन्हें कैसे लाभ दिलाया जा सके।
राज्यपाल ने कहा कि बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, गेंदसिंह, रानी दुर्गावती जैसे अनेक वीर और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने समाज को जागरूक करने का काम किया। स्वतंत्रता के बाद आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान में कई संवैधानिक प्रावधान किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में उद्योग आदि के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद प्रभावित परिवारों को मुआवजा व लाभांश मिलने के साथ ही वे आजीवन शेयर धारक होने का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेसा कानून की तरह ही नगरीय क्षेत्रों में आदिवासियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए मेसा कानून शीघ्र पारित कराने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सभा मंे यह कानून लाया गया था, लेकिन पारित नही हो सका। अब इसे पुनः पारित करने के प्रयास हेतु पहल किया जाएगा।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचकर रहना होगा। अभी भले ही संक्रमण कम हुआ है लेकिन पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इस बीमारी से बचने के लिए टीका लगाया जा रहा है। सभी पात्र लोग जरूर टीका, लगवाएं मास्क पहने और बाजार में भीड़ से बचें। कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग में आईएएस सेवा हेतु चयनित श्री वत्सल टोप्पो, श्री अनिकेत सेंगर को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं