रायपुर। झीरम कांड को लेकर सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए दो न्यायमूर्ति की अगुवाई में फिर से जांच आयोग गठित कर दी है। इस संबंध में आज सर...
- Advertisement -
रायपुर। झीरम कांड को लेकर सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए दो न्यायमूर्ति की अगुवाई में फिर से जांच आयोग गठित कर दी है। इस संबंध में आज सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य शासन द्वारा जांच आयोग में दो नवीन सदस्य नियुक्त कर दिए हैं जिसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति सतीश के.अग्निहोत्री व न्यायमूर्ति श्री जी.मिन्हाजुद्धीन पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर सदस्य होंगे। आयोग अपनी जांच इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 6 माह के भीतर जांच पूरी करेगा तथा राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपेगा। जांच के दौरान तकनीकी विषय या बिंदुओं पर आयोग किसी संस्था विशेषज्ञ की सलाह ले सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं