रायपुर, 17 नवम्बर 2021 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि राज्य में एक दिसंबर से शुरू होने जा रही धान खरीदी के पहले...
रायपुर, 17 नवम्बर 2021
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि राज्य में एक दिसंबर से शुरू होने जा रही धान खरीदी के पहले दिन से ही किसान भाई अपने बारदाने में धान विक्रय के लिए ला सकेंगे। किसानों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह निर्णय लिया है। किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रही है। राज्य में इस साल 105 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी अनुमानित है, जिसके एवज में किसानों के खाते में लगभग 27 हजार करोड़ रूपए अंतरित किए जाएंगे। किसानों को पहले दिन से ही राशि का भुगतान किया जाएगा।
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री चौबे आज राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम कुमरदा में दीपावली मिलन एवं कृषक सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 2.85 करोड़ रूपए की लागत वाले कोलियारी जलाशय एवं नहर लाईनिंग कार्य का भूमिपूजन किया और उत्कृष्ट कृषकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कृषि मंत्री ने इस मौके पर राज्य स्तरीय कृषि मेला राजनांदगांव में कराने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम कुमरदा में सीसी रोड निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि शासन ने गोधन न्याय योजना शुरू की है। गौठानों में इस योजना के तहत 2 रूपए प्रति किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं गौठान में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से सशक्त हो रही हैं। गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने का काम शुरू किया गया है, ताकि ग्रामीण लघु उद्योग की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पौने तीन लाख किसानों ने अधिक पंजीयन कराया है। शासन द्वारा तेन्दूपŸाा 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में समर्थन मूल्य में सबसे अधिक उत्पादों की खरीदी की जा रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ अंत्यावसायी वित्त विकास निगम श्री धनेश पाटिला, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग श्री मन्ना यादव, सदस्य छत्तीसगढ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व विधायक श्री भोलाराम साहू, पूर्व विधायक श्री प्रकाश यादव, पूर्व विधायक श्री इमरान मेमन अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं