रायपुर, 

 वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस वन परिक्षेत्र सरायपाली के अंतर्गत दो आरोपियों को वन्यप्राणी के शिकार के प्रयास में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरूद्ध अपराध के प्रकरण दर्ज किए गए और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् रूप से अभियान जारी है। इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री पी.व्ही. नरसिंग राव तथा वन मंडलाधिकारी महासमुंद श्री पंकज राजपूत के दिशा-निर्देशन में विभागीय टीम द्वारा 13 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे सरायपाली वन क्षेत्र में वन्यप्राणी शिकार हेतु नंगी जी.आई. तार से विद्युत प्रवाह करते पाए जाने पर मौके पर धर-दबोचा गया। इनमें बाल्मीक कोलता ग्राम खरनियाबहाल तथा सुरेन्द्र कोलता ग्राम खरनियाबहाल थाना सिंघोड़ा तहसील सरायपाली शामिल हैं। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली श्री रामलाल, वनपाल श्री सतीश पटेल तथा श्री अनिल कुमार प्रधान और श्री संतोष पैकरा, श्री चन्द्रशेखर सिदार, श्री ज्वालाप्रसाद पटेल, श्री आकाश बेहार आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।