रायपुर । देश में कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज़ पूरे होने के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने म...
रायपुर । देश में कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज़ पूरे होने के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मधु पिल्ले स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर सिस्टर, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों का सम्मान किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज पूरे छत्तीसगढ़ के सभी वैक्सिनेशन सेंटरों में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने के अवसर पर और वैक्सीन लगाने से बचे हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए । इस दौरान वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में फल जूस व उपहार आदि दिए गए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, जन सहयोग से पूरे देश में एक राष्ट्रवादी अभियान चलाया गया । मात्र 278 दिन में हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 75% लोगों को प्रथम डोज़ व 30% लोगों को दोनो डोज़ लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं पूरे देश की उपलब्धि है और हम इस अभियान के नेतृत्व कर्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते है। जिन्होंने इतना बड़ा वैक्सिनेशन अभियान निशुल्क चलाया जो पूरे विश्व में एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी इस वैक्सीन को भाजपा का ,मोदी का वैक्सीन कहते थे। उन्हें आज पता चल गया होगा यह आम जनता का वैक्सीन है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और राहुल गांधी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि आज हमने वैक्सीनेशन सेंटरों में नर्स, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया व वैक्सीन लगाने आए हुए लोगों को विभिन्न उपहार दिए । उन्होंने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शीघ्र ही बच्चों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि इस देश के नौनिहाल निर्भय होकर देश का भविष्य गढ़ सके।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, जोन अध्यक्ष डॉ प्रमोद साहू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, रमेश मिर्घानी, उमेश घोरमोड़े, गोविंदा गुप्ता,अर्पित सूर्यवंशी, वंदना राठौर, उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं