रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में राजभवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ हुई। इस बै...
रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में राजभवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधि एवं विधायी कार्यविभाग के प्रमुख सचिव श्री रामकुमार तिवारी, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सुश्री शहला निगार, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव श्री के.सी. पैकरा, वित्त एवं योजना विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री भुवनेश यादव, उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शारदा वमाज़्, राज्यपाल के विधि सलाहकार श्री आर.के. अग्रवाल, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री शिववरण शुक्ल एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित हैं। बैठक में विश्वविद्यालयों में बजट, शिक्षा गुणवत्ता हेतु पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन को प्रोत्साहन, राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों के ई-गवर्नेस पर विचार, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक, प्राचार्य एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को नियुक्ति एवं आरक्षण के पालन के संबंध में, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने के संबंध में, विश्वविद्यालय में धारा (52) लागू करने तथा कुल सचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं कुलाधिसचिव की नियुक्ति तथा अन्य एजेण्डों पर चर्चा हुई।
कोई टिप्पणी नहीं