रायपुर। शहर के सार्वजनिक जगहों पर बढ़ी शराबखोरी और शराब दुकानों के आस-पास खोले जा रहे बेतरतीब अहातों का विरोध हो रहा है। शुक्रवार की दोपह...
- Advertisement -
रायपुर। शहर के सार्वजनिक जगहों पर बढ़ी शराबखोरी और शराब दुकानों के आस-पास खोले जा रहे बेतरतीब अहातों का विरोध हो रहा है। शुक्रवार की दोपहर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आबकारी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओंं की पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई।प्रदर्शनकारी आबकारी दफ्तर में जाने का प्रयास किया। लगाये बेरिकेड्स लांघकर वे दफ्तर तक पहुंच गए। करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद कार्यकर्ता तब शांत हुए, जब आबकारी विभाग के अफसरों ने बाहर आकर प्रदर्शकारियों से मुलाकात की।बीजेपी नेताओं ने कहा कि शहर के चौक-चौराहे में लोग सड़क पर बैठ कर शराब पी रहे हैं। कई रिहायशी इलाकों में शराबियों की वजह से महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो चुका है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता की अगुवाई में आए कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं