बस्तर में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता शपथ भी दिलाई गई जगदलपुर, 23 सितं...
बस्तर में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता शपथ भी दिलाई गई
जगदलपुर, 23 सितंबर 2025। भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत आज बस्तर जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर हरीश एस के निर्देश पर महारानी अस्पताल के शहीद गुंडाधुर सभागार में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और शुगर जांच के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। शिविर का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना लक्ष्मी द्वारा किया गया। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य का परिवार और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने महिलाओं को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं जागरूकता शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ. भंवर शर्मा ने महिलाओं में आमतौर पर होने वाली बीमारियों और उनके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
- डॉ. वी.के. ठाकुर – महारानी अस्पताल
- डॉ. सी. मैत्री – जिला टीकाकरण अधिकारी
- डॉ. नीरज ओझा – सलाहकार, महारानी अस्पताल
- डॉ. विराट तिवारी – स्वास्थ्य शिविर प्रभारी
इसके अलावा स्टाफ नर्स प्रीति मंडल, ज्योत्सना उप्पल, सुजाता यादव (MLT), सरिता चंदवानी, शकुंतला नाग, मितानिन कार्यक्रम के क्षेत्र समन्वयक नईम कुरैशी तथा शहरी क्षेत्र की सभी मितानिन भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुईं।
प्रदेशव्यापी अभियान की रूपरेखा
यह अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत सीएचसी, पीएचसी, ग्राम स्तर और जिला स्तर तक महिला स्वास्थ्य से जुड़े स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य जांच की संपूर्ण जिम्मेदारी महेंद्र पांडे और उनकी टीम ने निभाई।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं