कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय, छात्रों से संवाद में कन्या छात्रावास और इंडोर स्टेडियम की घोषणा ...
कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय, छात्रों से संवाद में कन्या छात्रावास और इंडोर स्टेडियम की घोषणा
जगदलपुर, 01 अगस्त 2025। प्रदेश के कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री रामविचार नेताम शुक्रवार को शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर परिसर में आयोजित छात्रों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि कृषि संकाय के विद्यार्थियों को सिर्फ शासकीय नौकरी के बजाय आधुनिक कृषि तकनीकों को सीखकर स्वयं के साथ-साथ अपने गांव और प्रदेश के किसानों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में नवप्रवेशित एवं पूर्व छात्रों के साथ संवाद हुआ, जहां छात्र संघ अध्यक्ष अन्या दत्ता द्वारा 100 बिस्तरों के कन्या छात्रावास और एक इंडोर स्टेडियम की मांग की गई। मंत्री श्री नेताम ने इन दोनों मांगों को तत्काल स्वीकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. नेताम और सह-संचालक अनुसंधान डॉ. ए.के. ठाकुर द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री ने महाविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी इस संस्थान ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कुलपति के नेतृत्व की प्रशंसा की और सभी कृषि महाविद्यालयों को इसी दिशा में काम करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री लच्छूराम कश्यप, पार्षद श्री संग्राम सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी.पी. नाग, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक उद्यानिकी, उपसंचालक मछलीपालन, डॉ. तेजपाल चंद्राकर, डॉ. पदमाक्षि ठाकुर, डॉ. भुजेंद्र कुमार, श्री एम.बी. तिवारी, डॉ. सुरेश कुमार साहू सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
📌 इसे भी पढ़ें:
- बस्तर को आकांक्षी जिला गोल्ड और तोकापाल ब्लॉक को ब्रॉन्ज अवार्ड
- अबूझमाड़ के बच्चों ने पास की कृषि प्रवेश परीक्षा
- बस्तर में मोतियाबिंद पीड़ित बच्चों का सफल ऑपरेशन
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं