स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ में बस्तर ने दिखाया देशभक्ति का जोश — सांसद से लेकर स्कूली बच्चों तक ने लगाई दौड़ जगदलपुर, 14 अगस्त 2025। बस्त...
स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ में बस्तर ने दिखाया देशभक्ति का जोश — सांसद से लेकर स्कूली बच्चों तक ने लगाई दौड़
जगदलपुर, 14 अगस्त 2025। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से गुरुवार सुबह स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ का भव्य आयोजन हुआ। इस दौड़ का शुभारंभ सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कार्यक्रम में महापौर श्री संजय पांडेय, गणमान्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी, बहु संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के कैडेट्स, एसडीआरएफ के जवान और आम नागरिक शामिल हुए।
दौड़ से पहले अतिथियों ने शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।
मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने संबोधन में कहा, “स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ का उद्देश्य हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की कुर्बानियों को सम्मान देना और देश प्रेम की भावना को जगाना है। खेल को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, क्योंकि जिसने खेलना नहीं सीखा, उसने जीना नहीं सीखा।” उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, अपर कलेक्टर एवं खेल विभाग प्रभारी श्री ऋषिकेश तिवारी, आईपीएस श्री सुमित कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, होमगार्ड, खेल संघों के खिलाड़ी और पदाधिकारी भी शामिल हुए।
सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई दौड़ का मार्ग मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर से होते हुए संजय मार्केट, हनुमान मंदिर, हाता ग्राउंड, चांदनी चौक, मेन रोड, गोल बाजार चौक और पुनः मंदिर प्रांगण तक रहा।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं