एनएमडीसी नगरनार में रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह, 150 से अधिक कर्मियों ने किया रक्तदान नगरनार, 12 जुलाई 2025 — ...
नगरनार, 12 जुलाई 2025 — सेवा और समर्पण की भावना से ओतप्रोत एक प्रेरक पहल के तहत, एनएमडीसी नगरनार के इस्पात संयंत्र स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संयोजन रोटरी क्लब एवं एनएमडीसी के संयुक्त प्रयासों से किया गया, जिसमें 150 से अधिक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया।
इस पुनीत कार्य में मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. के एल आजाद और महारानी अस्पताल, जगदलपुर से डॉ. डिकेश रात्रे अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे और रक्त संग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
रक्तदाताओं और चिकित्सा कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने स्वयं शिविर स्थल का दौरा किया। उन्होंने एनएमडीसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव जैन से शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरनार के प्रभारी डॉ. सी एल गावरे और आरएमए विकास दास भी मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई।
रक्तदान शिविर की सफलता में रोटरी क्लब, जगदलपुर के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा, जिसमें डॉ. सरिता थॉमस, डॉ. मनोज थॉमस समेत समस्त क्लब सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शिविर को सुव्यवस्थित और सफल बनाने में महेंद्र पांडे, एमन, अरुण पाणिग्रही एवं वाल्मीकि मिश्रा अपने सहयोगियों सहित तन-मन से जुटे रहे।
इस संबंध में जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा प्रदान की गई।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं