Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

🚰 जिले में हेण्डपम्पों का क्लोरीनेशन कार्य प्रगति पर

जिले में हेण्डपम्पों का क्लोरीनेशन अभियान जारी, 5800 से अधिक का कार्य पूर्ण अब तक 5800 से ज्यादा हेण्डपम्पों का किया ग...

जिले में हेण्डपम्पों का क्लोरीनेशन अभियान जारी, 5800 से अधिक का कार्य पूर्ण

अब तक 5800 से ज्यादा हेण्डपम्पों का किया गया क्लोरीनेशन, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग की सलाह


जगदलपुर, 18 जुलाई 2025: जिले में वर्षाकाल के दौरान स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एक सघन क्लोरीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 8309 हेण्डपम्पों में से अब तक 5816 हेण्डपम्पों का क्लोरीनेशन कार्य पूरा कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, 189 नल जल योजनाओं का भी क्लोरीनेशन कर लिया गया है। विभाग का मैदानी अमला गांव-गांव जाकर न केवल जल स्रोतों का शुद्धिकरण कर रहा है, बल्कि स्वच्छता, भोजन, और स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है।


🚿 गांव-गांव चल रहा है शुद्ध जल का संकल्प


कार्यपालन अभियंता श्री एच.एस. मरकाम ने बताया कि कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशों के अनुरूप वर्षा ऋतु के पूर्व समस्त हेण्डपम्पों का संधारण अभियान चलाया गया था। सुधार योग्य हेण्डपम्पों की मरम्मत, राइजर पाईप की आवश्यकता वाले स्थानों पर पाईप लगाना एवं शुद्धिकरण की कार्यवाही की जा चुकी है।

ग्रामीणों को ब्लीचिंग पावडर वितरित किया जा रहा है ताकि वे कुओं व अन्य पारंपरिक जल स्रोतों का उपयोग सुरक्षित रूप से कर सकें।

🩺 स्वास्थ्य सुरक्षा भी अभियान का हिस्सा

जल जनित रोगों जैसे डायरिया, मलेरिया, उल्टी-दस्त से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से व्यापक प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। ग्रामीणों को यह बताया जा रहा है कि:

  • हमेशा शुद्ध जल का उपयोग करें
  • गर्म और ताजा भोजन खाएं
  • साफ-सफाई बनाए रखें
  • बुखार या दस्त जैसे लक्षण होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं

शेष हेण्डपम्पों का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। विभाग द्वारा तकनीशियनों की संख्या बढ़ाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

📌 कुल हेण्डपम्प: 8309
✅ क्लोरीनेटेड: 5816
🚧 प्रगति पर: शेष
🚿 नल जल योजनाएं: 189 (सभी क्लोरीनेटेड)

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket