Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

आस्था निकुंज वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने किया चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण

आस्था निकुंज वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने किया चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण जगदलपुर, 13 जुलाई 2025 — बस्तर की नैसर्गिक धरोहर चि...

आस्था निकुंज वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने किया चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण

जगदलपुर, 13 जुलाई 2025 — बस्तर की नैसर्गिक धरोहर चित्रकोट जलप्रपात का सौंदर्य जब बुजुर्ग आंखों ने निहारा, तो वह पल केवल पर्यटन नहीं, बल्कि जीवन के जिए हुए वर्षों की पुनः अनुभूति बन गया। कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देश पर रविवार को रेडक्रॉस द्वारा संचालित आस्था निकुंज वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं को विशेष रूप से चित्रकोट जलप्रपात भ्रमण कराया गया।

98 वर्षीय श्रीमती रामबती, 95 वर्षीय सोनदई, गीता, शांति, राधा, दसरी, सोनी, सोनादाई, पार्वती, गागरी, और राजूबाला जैसी महिलाएं जब चित्रकोट के गिरते जलप्रपात के समीप पहुंचीं, तो उनकी आंखों में बच्चों जैसी चमक और मन में अद्भुत उत्साह देखा गया।

इस प्रेरणादायक यात्रा का आयोजन रेडक्रॉस बस्तर द्वारा किया गया, जिसमें प्रबंधक श्री अनिल देवांगन एवं उनकी टीम — कु. प्रिया, वर्षा, ज्योति, सविता, ईतेंद्र, रितेश सेठिया, डिप्टी डायरेक्टर सुचित्रा मिंज, तहसीलदार कैलाश पोयम, संतोष एस, विवेक सिंह, उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इन बुजुर्ग माताओं ने भावुक होकर कलेक्टर श्री हरिस एस एवं समस्त सहयोगी दल को आशीर्वाद दिया और कहा कि “हमने जीवन में कई वर्षों बाद ऐसा दिन देखा है, जो आत्मा तक को आनंदित कर गया।” यह कार्यक्रम न केवल मानवीय करुणा का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शासन-प्रशासन यदि चाहे तो हर आयु वर्ग को गरिमामयी जीवन का अनुभव कराया जा सकता है।





इसे भी पढ़ें:


📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket