जगदलपुर : बस्तर जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा पुलिसिंग को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। उनके निर्देशन...
जगदलपुर : बस्तर जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा पुलिसिंग को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। उनके निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त अनुभवी पुलिस अधिकारी मनीष मिश्रा और जिला अभियोजन अधिकारी आर. के. मिश्रा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को विवेचना और अभियोजन से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी।
बैठक में विवेचक की भूमिका, थाना प्रबंधन, यूएपीए अधिनियम से जुड़े मामलों की विवेचना और वर्तमान समय में पुलिसिंग से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसपी श्री सिन्हा ने अधिकारियों को यातायात नियमों के कड़ाई से पालन, अनुशासन बनाए रखने, बेहतर टर्न आउट और संयमित व्यवहार अपनाने की हिदायत दी।
इस अवसर पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं