जगदलपुर : बस्तर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार शिकंजा कसते हुए थाना नगरनार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ओडिशा से मध्यप्रद...
जगदलपुर : बस्तर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार शिकंजा कसते हुए थाना नगरनार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा लेकर जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर 15.221 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.52 लाख रुपये आंकी गई है।
नगरनार पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्रीमाल के दिशा-निर्देशन में की। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
• मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई :
दिनांक 6 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम धनपुंजी आरटीओ नाका (एनएच 63) के पास बस का इंतजार कर रहा है, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ है। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील केंवट, पिता स्व. गोविंद केंवट, उम्र 23 वर्ष, निवासी मेल पिपलिया, जिला देवास (मध्यप्रदेश) बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद प्लास्टिक बोरी और एक काले-लाल रंग के बैग में पाँच पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनका कुल वजन 15.221 किलोग्राम था।
• न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी :
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया है। इसके अतिरिक्त, आरोपी से एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है।
• इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका :
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक खेदुराम ठाकुर, मप्रआर पीलेश्वरी साहु, आरक्षक विक्रम सिंह उरांव, आरक्षक दशरू नाग, राधाकृष्ण राय, चंद्रकुमार कंवर, सैनिक राजकुमार कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ओडिशा से हो रही गांजा तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं