Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

चिंगपाल में समाधान शिविर का सफल आयोजन

  सात पंचायतों के सैकड़ों हितग्राहियों ने योजनाओं का लाभ लिया दरभा (बस्तर), 8 मई 2025 — छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अ...

 


सात पंचायतों के सैकड़ों हितग्राहियों ने योजनाओं का लाभ लिया

दरभा (बस्तर), 8 मई 2025 — छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत दरभा ब्लॉक के चिंगपाल गांव में आज समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। चिंगपाल हाटपसरा के पास आयोजित इस शिविर में आसपास की सात पंचायतों के सैकड़ों हितग्राही शामिल हुए।

सांसद महेश कश्यप ने किया उद्घाटन

शिविर का शुभारंभ बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने मां दंतेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना के साथ किया। उन्होंने अपने संबोधन में शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विभागीय स्टालों का निरीक्षण

सांसद महेश कश्यप और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर दरभा ब्लॉक में चिकित्सकों, कर्मचारियों और दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में आए 98 मरीजों (46 आयुष और 52 एलोपैथी) का उपचार किया। डॉ. पी.एल. मंडावी ने बताया कि विभाग को प्राप्त सभी आठ आवेदन का तत्काल निराकरण कर दिया गया है और कोयनार में नए उप-स्वास्थ्य केंद्र की मांग शासन को भेजी गई है।

हितग्राहियों को वितरित की गई सामग्री


शिविर के दौरान कई हितग्राहियों को आवश्यक सामग्री, ड्रेस और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। जनसमूह को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई।

उपस्थित अधिकारीगण

स्वास्थ्य विभाग से धूलेश्वर दानी, संजय ठाकुर, वसंत कुमार पांडा, एस.के. पांडे, आशा दान, निर्मला नायडू, यू.बी. पांडे, भोलानाथ माझी, मनोज साहू (CHO), गायत्री कश्यप, माधुरी ध्रुव, सरिता पोयम, संतोष बघेल, सोनगर कश्यप, डॉ. निधि तिवारी (RBSK टीम) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(सूचना स्रोत: प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान)

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket