Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

गर्मी की तपिश ने उघाड़ी शिवनाथ की तलहटी — पहली बार नजर आईं चट्टानें

  गर्मी की तपिश ने उघाड़ी शिवनाथ की तलहटी — पहली बार नजर आईं चट्टानें बेमेतरा :  जिले से एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है। गर्मी के इस भीष...

 

गर्मी की तपिश ने उघाड़ी शिवनाथ की तलहटी — पहली बार नजर आईं चट्टानें

बेमेतरा : जिले से एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है। गर्मी के इस भीषण मौसम में पहली बार शिवनाथ नदी का जलस्तर इस कदर गिरा है कि उसकी तलहटी में छुपी चट्टानें अब साफ नजर आने लगी हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, दशकों से शिवनाथ नदी का ऐसा रूप नहीं देखा गया। आमतौर पर सदानीरा मानी जाने वाली यह नदी, आज सूखी हुई दिखाई देती है — मानो उसका जीवन रस ही सूख गया हो। जहाँ पहले लहरों की कलकल ध्वनि सुनाई देती थी, अब वहाँ पत्थरों की खामोशी पसरी हुई है।

जलवायु परिवर्तन, जल दोहन और बारिश की कमी जैसे कारणों को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। किसानों में चिंता की लहर है और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की आहट महसूस की जा रही है।

"शिवनाथ केवल नदी नहीं है, हमारी संस्कृति और जीवन का हिस्सा है," कहते हैं गाँव के बुज़ुर्ग रामलाल साहू।

अब सबकी निगाहें आसमान की ओर हैं — शायद समय पर वर्षा इस सूखी धरा में फिर से जीवन भर दे।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket