रायपुर में दिनदहाड़े 4 लाख की लूट: कारोबारी से मारपीट कर बैग छीन ले भागे बदमाश: रायपुर : राजधानी के पॉश इलाके समता कॉलोनी में मंगलवार शाम...
रायपुर में दिनदहाड़े 4 लाख की लूट: कारोबारी से मारपीट कर बैग छीन ले भागे बदमाश:
रायपुर : राजधानी के पॉश इलाके समता कॉलोनी में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। कारोबारी महावीर शर्मा (34) स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर करीब 4.40 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, महावीर शर्मा किसी काम से नकद राशि लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे समता कॉलोनी के भीतर पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन युवक उनकी स्कूटी के पास पहुंचे और झूमाझटकी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने शर्मा के साथ मारपीट की और बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह सुनियोजित लूट लग रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं