झूठ की फैक्ट्री फिर सक्रिय: अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले की अफ़वाह उड़ाकर पाकिस्तान ने की फर्जीवाड़े की हद पार, PIB ने किया पर्दाफाश: नई दिल्...
झूठ की फैक्ट्री फिर सक्रिय: अमृतसर मिलिट्री बेस पर हमले की अफ़वाह उड़ाकर पाकिस्तान ने की फर्जीवाड़े की हद पार, PIB ने किया पर्दाफाश:
नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठ की फैक्ट्री चालू कर दी है। सोशल मीडिया पर फैल रही एक वायरल अफ़वाह में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने अमृतसर के मिलिट्री बेस पर हवाई हमला किया है, जिसमें कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए हैं।
इस फर्जी खबर के साथ एक 21 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया गया, जिसे असली बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
लेकिन प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इन दावों की पोल खोल दी है। PIB ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो 2024 का पुराना क्लिप है और इसका मौजूदा किसी भी हमले से कोई लेना-देना नहीं है। अमृतसर में ऐसा कोई हमला नहीं हुआ।
पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार से एक बात साफ है—ऑपरेशन सिंदूर के बाद वो मानसिक और रणनीतिक दबाव में है। जब वास्तविक मोर्चों पर कोई जवाब नहीं बन पड़ा, तो सोशल मीडिया को ही हथियार बना लिया।
सरकार और PIB ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक सूत्रों से ही पुष्टि करें।
कोई टिप्पणी नहीं